रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. दोनों नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बाबा साहेब को नमन किया. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पोस्ट में लिखा, “देश को संविधान रूपी ग्रंथ देने वाले महान नेता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर शत-शत नमन. जय भीम.” उन्होंने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों और संघर्ष को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
वहीं, राज्यपाल संतोष गंगवार ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “महान समाज सुधारक, संविधान शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।” राज्यपाल ने उनके कार्यों और योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.