झारखंड

सीएम हेमंत बोले-जब इंसान कुछ ठान लें और ईमानदारी से काम करें तो उसका परिणाम भी अच्छा मिलेगा

रांची: सीएम हेमंत सोरेन ने बुधवार को खोजाटोली नामकुम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के समापन समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन किया. उन्होंने जोहार से कार्यक्रम में आई बहनों का संबोधन किया. उन्होंने कहा कि दक्षिणी छोटानागपुर के इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं आई है. ऊपर वाला भी हमारे साथ है कि आज बारिश नहीं हो रही है. एक बार लगा कि बारिश के कारण हम ये कार्यक्रम ही नहीं कर पाएंगे. लेकिन जब इंसान कुछ ठान लेता है और ईमानदारी से उस काम में लगता है तो उसका परिणाम भी उसे अच्छा मिलता है. हमारी सरकार ठीक से बनी भी नहीं थी कि कोरोना के मकड़जाल ने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया. हाट, बाजार, मजदूरी, नौकरी, गाड़ी, मोटर सबकुछ बंद. कुछ भी नहीं मिलता था. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का सबसे पिछड़ा राज्य है. कहने को तो झारखंड सोने की चिड़िया है. दुर्भाग्य की बात है कि सोने की चिड़िया कहे जाने वाले इस राज्य में तन ढंकने के लिए कपड़े भी नहीं होते थे. हमारे राज्य में मजदूर किस्म के लोग ज्यादा है. एक दिन मजदूरी न करे तो उनके घरों में चूल्हा नहीं जलता. पूरा परिवार भूखा रहता है. हमारी सरकार इस समस्या को समझती है.

डबल इंजन की सरकार में भूख से मरे लोग

जब यहां डबल इंजन की सरकार थी तो राशन कार्ड हाथों में लिए लोग भात-भात करते मर गए. गुमला-सिमडेगा इसका गवाह है. न जाने कितने लोग मरे. उसी समय हमलोगों ने कमर कसी और डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया. जनता का आशीर्वाद मिला तो डबल इंजन की सरकार को हटाकर हमारी सरकार बनी. तबतक कोरोना आ गया. न हमारे अस्पताल की स्थिति ठीक थी और न ही डॉक्टर थे. स्थिति बहुत ही खराब थी. हमारे मजदूर भाई दूसरे राज्यों में फंसे हुए थे. ऐसी स्थिति में हमलोगों ने हवाई जहाज में लादकर उन्हे घर पहुंचाने का काम किया.

गांव से चल रही हमारी सरकार

लोग बीडीओ-सीओ को नहीं जानते थे. एसपी और डीसी तो दूर की बात है. हमारी सरकार रांची से चलने वाली नहीं गांव से चलने वाली सरकार है. गांव-गांव, पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने का काम किया. कई बार आपकी समस्याएं सुनने के लिए अधिकारियों को भेजा गया. सबसे पहले हमने सर्वजन पेंशन योजना शुरू की. ये कानून बनाया कि सबको पेंशन मिले. पहले केवल गिने चुने लोगों को पेंशन मिलता था. दलालों के चक्कर में मर जाने के बाद भी पेंशन कार्ड नहीं मिला. इस राज्य में जितना भी बुजुर्ग 60 साल से अधिक हो उन्हें हमारी सरकार पेंशन देगी. हमारा पहला राज्य है जो सभी बुजुर्गों को पेंशन देते है. हमारे आदिवासी भाई-बहनों को लोन नहीं मिलता था. जमीन भी गिरवी नहीं रख पाते थे. हमने ऐसी व्यवस्था की है जिससे लोन मिलेगा.

पूर्व की सरकार ने खजाना खाली किया

जब से सरकार बना है. डबल इंजन की सरकार ने एक-एक रूपया निकाल लिया. सरकार का खजाना खाली कर दिया. राज्य को कर्जा में डुबा दिया. फिर पता चला कि हमारा कोयला का भारत सरकार के पास 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया लिए बैठा है. दिल्ली पहुंचकर हमने अपना बकाया मांगा. जब ये मांग की गई तो उन्होंने सीबीआई और ईडी को पीछे लगा दिया. जेल में डालने के उपाय ढूंढने लगे. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान राशि अब 18 साल की युवतियों को भी मिलेगी. बता दें कि पहले ये राशि 21 से 50 साल तक की महिलाओं के लिए निर्धारित की गयी थी. लेकिन अब इस योजना के तहत 18 से 20 साल की युवतियों को भी ये राशि मिलेगी. जिससे कि एक बड़े तबके को लाभ मिलेगा.

ये भी कहा सीएम ने

  • हम साल में दो बार गरीबों को लुंगी,साड़ी,धोती देने का काम कर रहे है. सोना-सोबरन योजना के तहत सभी मान सम्मान से जी सके.
  • डबल इंजन की सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिया था. हमलोगों ने 20 लाख नया हरा राशन कार्ड बनाया.
  • सरकारी दुकान से दाल चावल हमें केंद्र सरकार ने नहीं खरीदने दिया. हमने खुले बाजार से ये चीजें खरीदकर लोगों को बांटा.
  • पिछली सरकार के सर्वे में 4 लाख गरीब थे. हमने सर्वे कराया तो 20 लाख गरीब होने की पुष्टि हुई. जिन्हें आवास देने का संकल्प हमने लिया.
  • 200 यूनिट बिजली हमने फ्री कर दिया. जो पहले बिजली जलाया तो उसका बकाया बिल आता है. गरीबों का बकाया बिजली बिल हमने माफ कर दिया.
  • नौजवानों को रोजगार हमलोग दे रहे है. विपक्ष की आंख में टीना का चश्मा लग गया है. कुछ भी उन्हें दिखाई नहीं दे रहा.
  • कोई गुजरात से आ रहा है तो कोई असम से तो कोई मध्य प्रदेश से हमारे झारखंडी भाईयों को बहकाने में लगा है. हिंदू-मुस्लिम, सिख-ईसाई के नाम पर बांटने में लगे है.
  • 5 साल में एक भी जेपीएससी की परीक्षा नहीं करा पाए.
  • आज हम शिक्षकों की नियुक्ति कर रहे है.
  • उत्पाद सिपाही नियुक्ति में जो मौतें हुई व कोरोना के गलत टीके के कारण हुई. जिस टीके को पूरी दुनिया में बंद किया वह हमारे देश में लगाया.

 

 

Recent Posts

  • झारखंड

Weather Update Today : बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, रांची समेत झारखंड में 2-3 दिन बदला-बदला रहेगा मौसम

रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…

4 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

सिंदरी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज ने फांसी लगाकर गंवाई जान, फैक्ट्री प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…

27 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

विधायकों को Y तो मंत्रियों को मिलेगी Y+ सिक्योरिटी, काफिले में होंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियां

रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…

50 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा नोटिस, झारखंड सरकार ने दायर की है याचिका

रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

आखिर क्यों आज अचानक बंद करा दिए गए सभी स्कूल, क्या है डीईओ का आदेश

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…

1 hour ago
  • धर्म/ज्योतिष

Aaj Ka Rashifal, 28 November 2024 : जानें किस राशि के लिए क्या कहता है आज का राशिफल

🐏  मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…

2 hours ago

This website uses cookies.