Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि “एफसी बार्सिलोना की उपाध्यक्ष एलेना फोर्ट से मिलना और सार्थक चर्चा में शामिल होना सुखद रहा। झारखंड खेलों के माध्यम से अपने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और हम प्रतिभाओं को पोषित करने, प्रशिक्षण बढ़ाने और विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा विकसित करने के लिए इस साझेदारी में अपार संभावनाएं देखते हैं। एफसी बार्सिलोना के साथ सहयोग के नए रास्ते तलाशने के अवसर के लिए आभारी हूं।” यहां याद दिला दें कि सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन और टीम के साथ विदेश दौरे पर हैं। अपने विदेश दौरे पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन सबसे पहले स्पेन के बार्सिलोना शहर पहुंचे। इसके बाद एफसी बार्सिलोना की मुलाकात की।
It was delightful to meet Ms. Elena Fort, the Vice President of FC Barcelona and engage in meaningful discussions. Jharkhand is committed to empowering its youth through sports, and we see immense potential in this partnership to nurture talent, enhance training, and develop… https://t.co/7Nr9Dwjdrc
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) April 21, 2025
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल स्पेन और स्वीडन के दौरे पर गया है। इस प्रतिनिधिमंडल में सीएम हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव, सीएम के प्रधान सचिव, खनन निदेशक, जुस्को निदेशक, उद्योग सचिव, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक, उद्योग निदेशक, विशेषज्ञ और सीएम की सुरक्षा में लगे एक अधिकारी शामिल हैं।
Also Read : सड़क दुर्घटना में 9 वर्षीय बच्ची की मौ’त, लोगों ने किया जाम सड़क
Also Read : कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार पांडेय निलंबित… जानें क्यों
Also Read : हजारीबाग के एक झील में डूबने से युवक की मौ’त
Also Read : इनामी विवेक, अरविंद और साहेब के खात्मे के बाद इस जोन से नक्सलियों का पत्ता साफ
Also Read : जमशेदपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, एमजीएम का किया निरीक्षण…
Also Read : पूर्व डीजीपी का बेटा बोला- मम्मी और बहन ने पापा को मा’र डाला