रांची : ईडी ने सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी को लेकर राज्यपाल का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन अपने कर्तव्यों का पालन करें. एक सच्चे नागरिक की तरह उन्हें सवालों का जवाब देना होगा. लॉ एंड ऑडर की स्थिति राज्य में अच्छी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने राजनीतिक दलों से भी कहा है कि जो भी एजेंसियां है उन्हें अपना काम करने दे. पॉलिटिकल पार्टियां एजेंसियों के काम को प्रभावित न करें. उन्होंने जेएमएम से कहा कि दो राजनीतिक दलों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए. ईडी की कार्रवाई पर जेएमएम का प्रदर्शन ठीक नहीं है. सीएम को कभी तो जवाब देना होगा.
#WATCH | On ED summon to Jharkhand CM Hemant Soren, Jharkhand Governor CP Radhakrishnan says, “If CM is not responding today, he has to respond tomorrow… As a true citizen, we must obey… The law and order situation is not very satisfactory. I have expressed this too many… pic.twitter.com/mytz2ybubR
— ANI (@ANI) January 29, 2024
उन्होंने यह भी कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. इसलिए इसके दायरे में रहकर काम करें. बता दें कि सोमवार की अहले सुबह ईडी की टीम ने दिल्ली स्थित सीएम आवास पर दस्तक दी थी. जमीन घोटाला मामले से इस कार्रवाई को जोड़कर देखा जा रहा है. लेकिन ईडी की टीम को वहां सीएम हेमंत नहीं मिले.
इसे भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, पलामू में सजेगा बाबा बागेश्वर का ‘दिव्य दरबार’