पलामू: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू में आज मेधा डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट 28 करोड़ की लागत से मेदिनीनगर के सदर प्रखंड के गणके गांव में बना है. उद्घाटन समारोह में सीएम के साथ मंत्री बादल पत्रलेख, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, आईएस विनय चौबे मौजूद थे. इसके अलावा मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पलामू आयुक्त मनोज जायसवाल और पलामू रेंज के आईजी राजकुमार लकड़ा भी मौके पर मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. 200 से अधिक अफसर और 1000 से अधिक जवानों की तैनाती की गयी थी.

इसे भी पढ़ें: मौसम अलर्ट : कुछ ही घंटों में हो सकती है बारिश, इन जिलों में रहेगा असर

Share.
Exit mobile version