गुमला: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुमला और लोहरदगा जिलों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के चौथे चरण के तहत 347 विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर 1 लाख 62 हजार 769 लाभुकों के बीच 217 करोड़ 71 लाख 17 हजार रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गईं. गुमला जिले में 636 करोड़ 74 लाख 57 हजार रुपए की 159 योजनाएं और लोहरदगा जिले में 367 करोड़ 86 लाख 28 हजार रुपए की 188 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि अब 18 वर्ष से अधिक उम्र की बहन-बेटियों को झारखंड मुख्यमंत्री मईंयां सम्मान योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने आने वाले पांच वर्षों में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया और कहा कि सरकारी योजनाएं आपकी सोच और जरूरतों के अनुसार बनाई जा रही हैं.
योजनाओं का लाभ लें जनता
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपका अधिकार आपके दरवाजे पर खटखटा रहा है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे शिविरों में जाकर अपनी योजनाओं का लाभ उठाएं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आदिवासी और मूलवासी समुदायों की पहचान बनाए रखने और उनके उत्थान के लिए कृतसंकल्प है. इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुखदेव भगत, विधायक भूषण तिर्की, विधायक जिगा सुसारन होरो, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.