New Delhi : दिल्ली में रविवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा परिसर से एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस वॉकथॉन को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब सिर्फ एक जाति के नहीं, बल्कि पूरे देश के महानायक हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन्हें सिर्फ याद नहीं करना चाहिए, बल्कि उनके विचारों को अपने कर्मों में उतारना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दिल्ली के स्कूलों में विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र बाबा साहेब के विचारों से प्रेरित हो सकें।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बाबा साहेब के दिखाए रास्तों पर चलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हर नागरिक के अधिकार और सम्मान की रक्षा करेगी।
इस अवसर पर दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री संविधान की रक्षा की शपथ लेकर सरकार चलाते हैं, और उसी प्रेरणा से दिल्ली सरकार बाबा साहेब के विचारों को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने बताया कि अगले 15 दिनों में दिल्ली के सभी स्कूलों में आंबेडकर जयंती मनाई जाएगी, और जनता को जोड़कर उनके विचारों को फैलाया जाएगा।
Also Read : साई मंदिर का 15वां वार्षिकोत्सव इस दिन, विशेष भक्तिमय कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Also Read : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस दिन आ रहे बिहार
Also Read : ह’त्या कर अपने साथ ले गए सिर, ध’ड़ को छोड़ा सड़क किनारे
Also Read : DC vs MI : आज के मैच में दिल्ली की नजरें पांचवीं जीत पर, प्लेइंग 11 में ये हो सकते हैं शामिल
Also Read : शहीद जवान सुनील धान को राज्यपाल और CM ने दी श्रद्धांजलि
Also Read : साउथ सुपर स्टार राम चरण बनाए गए कैंपा के नये ब्रांड अम्बेसडर