- पहली तिमाही में 3500 करोड़ रुपये के टैक्स की हो चुकी है वसूली
- 2024-25 में 26000 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्ति का रखा गया है लक्ष्य
- मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने की वाणिज्य कर विभाग के कार्यों की समीक्षा
रांची : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन वाणिज्य कर विभाग को चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में 6 हजार करोड़ के राजस्व प्राप्ति का निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया दिया है. वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने यह निर्देश दिया. कहा कि राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाई जाए. वहीं विभाग ने सीएम को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में छह हज़ार करोड़ रुपए के राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की तुलना में 35 सौ करोड़ रुपए टैक्स की वसूली की जा चुकी है. इसके साथ टैक्स वसूली के कार्य मे तेजी लाई जा रही है. बता दें कि वाणिज्य कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 26000 करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है.
पड़ोसी राज्यों से तुलना कर जीएसटी संबंधी रिपोर्ट बनाएं
मुख्यमंत्री ने वाणिज्य कर विभाग से कहा कि ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और बंगाल जैसे राज्यों के संदर्भ में जीएसटी से संबंधित आकलन प्राप्त कर तुलनात्मक प्रतिवेदन तैयार करें. वाणिज्य कर विभाग की ओर से बताया गया कि भारत सरकार द्वारा द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में जीएसटी कॉम्पोनेन्ट के रूप में 165 करोड़ रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई, लेकिन अबतक देय राशि का भुगतान लंबित है.
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम से राजस्व बढ़ाने का प्रयास
वाणिज्य कर सचिव ने मुख्यमंत्री को बताया कि विभाग के द्वारा वन टाइम सेटलमेंट स्कीम के माध्यम से राजस्व बढ़ाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से वाणिज्य कर विभाग में एडिशनल कमिश्नर और ज्वाइंट कमिश्नर के रिक्त पदों को भरने की दिशा में आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया.