रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे. जमीन घोटाला मामले में ईडी के सामने उन्हें पेश होना था. इससे पहले ईडी ने छठी बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था. बता दें कि जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अब तक छह समन जारी किए जा चुके हैं. लेकिन वह अलग-अलग कारणों से ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए हैं. पहली बार समन पर उन्होंने पत्र लिखकर ईडी के सामने आने से मना कर दिया था. हालांकि मुख्यमंत्री अभी तक पिछले एक साल में एक बार ही ईडी के सामने पेश हुए हैं. वहीं दोपहर तीन बजे सीएम सचिवालय से एक कर्मी ईडी आफिस पहुंचा. जिसके हाथ में लेटर था. अब देखना होगा कि इस लेटर के बाद ईडी क्या करती है.
ईडी को सीएम के खिलाफ करनी चाहिए कार्रवाईः प्रतुल
भाजपा ने ईडी के छठे समन पर मुख्यमंत्री के उपस्थित नहीं होने पर बड़ा हमला बोला. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब ईडी को और इंतजार ना करते हुए मुख्यमंत्री जी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्यपाल को राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करनी चाहिए. प्रतुल ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून का पालन नहीं कर रहे हैं. राज्य में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त हो गई है.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा में ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी