रांची : राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, अवैध खनन व एक्साइज को लेकर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन बुधवार (13 मार्च) को बैठक करेंगे. प्रोजेक्ट भवन में दिन के 12 बजे से होनेवाली इस बैठक में गृह सचिव, डीजीपी, एडीजी ऑपरेशन, आइजी विशेष शाखा, रांची के डीसी व एसएसपी मौजूद रहेंगे. अधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.

सीएम 13 मार्च को ही दिन के 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन में 10 करोड़ से अधिक की योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस बैठक में पथ निर्माण, भवन निर्माण, नगर विकास, जल संसाधन विभाग, आरइओ, ग्रामीण विकास एवं पेयजल विभाग के प्रधान सचिवों व सचिवों को पीपीटी बना कर बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें : गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्करी कर रहे 6 लोग गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर तेज हुई तैयारियां, डीसी ने बूथों की जांच का दिया निर्देश

ये भी पढ़ें : कोयला तस्करों से वसूल रहे थे पैसा, एसपी ने सब इंस्पेक्टर व दो हवलदार को किया निलंबित 

ये भी पढ़ें : रेल प्रशासन ने धनबाद स्टेशन में चलाया जांच अभियान, पानी के बोतल, एक्सपायरी बेकरी प्रोडक्ट, कोल्ड्रिंक्स जब्त 

ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने जारी की लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट 

Share.
Exit mobile version