रांची : झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन राजभवन पहुंचे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. वहीं हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है. बता दें कि आज रांची में सीएम चंपाई सोरेन के आवास पर जेएमएम के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें हेमंत सोरेन को सीएम बनाने पर सहमति बनी है. इंडिया गठबंधन विधायक दल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है. बैठक में झारखंड में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चा हुई. वहीं राज्य के अगले सीएम के लिए हेमंत सोरेन के नाम पर सहमति बन गई. राज्यपाल देर शाम रांची पहुंचे. इससे पहले राजभवन से मिलने के लिए सत्ताधारी दल ने समय मांगा था. हेमंत सोरेन और कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी साथ में है.
हेमंत सोरेन को एक बार फिर से सत्ता पर बिठाने का निर्णय लिया गया है. इंडी गठबंधन की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वहीं सूत्रों के मुताबिक चंपाई सोरेन को पार्टी और राज्य के अंदर अहम जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि 31 जनवरी को हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपाई सोरेन को झारखंड का सीएम बनाया गया था. 28 जून को हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आते ही एक बार फिर उनके सीएम बनने की चर्चा तेज हो गई थी. और अब इस पर सहमति भी बन गई है.