धनबाद: हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद इस बार पूरे आक्रोश के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस मनाया गया. इस बीच हेमंत सोरेन के कार्यकाल के बारे में भी बताया गया कि किस तरह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत झारखंड के गरीब जनता को योजना का लाभ देने का काम किया है. कोरोना काल में भी किस तरह झारखंड की जनता को संकट से उबारने का काम हेमंत सोरेन ने किया है. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि झारखंड के खनिज संपदा को लूटाने का काम किया है.

वहीं चंपई सोरेन ने अपनी बातों में हेमंत सोरेन के मन की बात को रखते हुए कहा कि झारखंड के यूवा को शिक्षित होना होगा, जिससे हमारी धरती- हमारी झारखंड को कोई ठगने का काम नहीं कर सकता है. चंपई सोरेन ने कहा कि झारखंड का धरती में वही चलेगा और वही रहेगा जो 1932 के खतीयान के बात को रखेगा. अपनी बातों को रखते हुए चंपई सोरेन ने झारखंड की जनता को एकजुट होने को कहा. उन्होंने कहा कि हमारे झारखंड को लूटने वालों को सबक सिखाना है. इसके लिए हमें एक होकर लड़ाई लड़नी होगी. आज हेमंत सोरेन जेल में है, तो हम सभी को हेमंत सोरेन बनना होगा और उनके तरह से काम करना पड़ेगा. अपनी बातों से सभी को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन रांची को रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट-विजय ने अमित शाह से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा  

Share.
Exit mobile version