नई दिल्ली: झारखंड की राजनीति में उठा-पटक जारी है. कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच दिल्ली पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडे, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे. मुलाकात के दौरान इन नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीट बंटवारे को लेकर चर्चा हुई.
बता दें कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद से ही कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहे हैं. वहीं 8 कांग्रेस विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं. वह राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर अपनी बात रखेंगे. वहीं झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम भी नाराज चल रहे हैं. बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार के वक्त उनका नाम लिस्ट में होने के बावजूद उन्हे मंत्री नहीं बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: विधायकों की नाराजगी मामले पर बन्ना गुप्ता ने कहा- थोड़ी बहुत कलह हर पार्टी में होती है