जामताड़ा: पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत रविवार को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हेलीकॉप्टर से जामताड़ा पहुंचे. कई वर्षों से लंबित बारबेदिया पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया. इसके निमित्त वीर ग्राम फुटबॉल मैदान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक डॉ इरफान अंसारी, जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी के साथ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने हवाई पट्टी पर उनका स्वागत किया.
उसके बाद मुख्यमंत्री को जिला पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके उपरांत वैदिक मत्रोंच्चारण के बीच मुख्यमंत्री ने 288 करोड़ की लागत से बनने वाले बारबेदिया पुल का शिलान्यास किया. फिर यहीं पर आयोजित शिलान्यास समारोह कार्यक्रम में मंच आसीन हुए. इस मौके पर मंत्री बसंत सोरेन सहित अन्य वरिष्ठ नेता और जिले भर के कार्यकर्ता उपस्थित हुए हैं.
ये भी पढ़ें :चतरा से लोकसभा उम्मीदवार सुभाष यादव के ठिकानों से 14 घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने 2 करोड़ कैश किया जब्त
ये भी पढ़ें :धनबाद मंडल कारा में जिला प्रशासन ने मारी रेड, नेल कटर व कैंची समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद
ये भी पढ़ें :BREAKING : लालू परिवार के करीबी सुभाष यादव को ED ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये