रांची : सीएम अरविंद केजरीवाल 16 मई को झारखंड के दो लोकसभा सीटों पर चुनावी सभा करेंगे. इसके साथ गांडेय में विधानसभा प्रत्याशी कल्पना सोरेन और कोडरमा लोकसभा प्रत्याशी विनोद सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अरविंद केजरीवाल 16 मई को जमशेदपुर सीट से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब है कि आप के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने बताया कि कि केजरीवाल देश भर में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.
हेमंत सोरेन को सीएम पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था-केजरीवाल
बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद शनिवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि हेमंत सोरेन को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. भाजपा का एकमात्र उद्देश्य विपक्षी नेताओं को कैद करना है. उन्होंने मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद भी इस्तीफा न देने की वजह बीजेपी की मंशा बताई. बीजेपी जानती है कि अगले 20 साल तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हरा सकता. इस कारण उनकी ओर से राजनीतिक साजिश रची गयी और उन्हें झूठे मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया गया. केजरीवाल ने कहा कि अगर हम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दें तो यह उनके लिए अच्छा होगा. देश के जिस राज्य में चुनाव हारेंगे. वे उस राज्य के मुख्यमंत्री को पकड़ कर जेल में डाल देंगे. लेकिन हम उनके जाल में फंसने वाले नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें: PM मोदी का आज झारखंड दौरा, गिरिडीह और कोडरमा में करेंगे जनसभा