रांची : सीएम हेमंत सोरेन हाईकोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने ईडी समन के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. विशेषज्ञों से राय लेने के बाद ईडी की कर्रवाई पर रोक लगाने की मांग करते हुए इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने ईडी के समन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट का रूख करने का निर्देश दिया था.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रांची के हिनू से एयरपोर्ट जाने वाले रोड में प्रवर्तन निदेशालय के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.  बता दें कि आज 23 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री की ईडी के चौथे समन पर पेशी है, जिसके मद्देनजर ईडी दफ्तर के बाहर बैरिकेडिंग और जवानों की तैनाती कर दी गई है. हालांकि, आज मुख्यमंत्री ईडी दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है.

मुख्यमंत्री को ईडी का मिला है चौथा समन

ईडी ने चौथी बार समन जारी कर हेमंत सोरेन को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पूर्व ईडी की ओर से 14 अगस्त, 24 अगस्त व 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है. ईडी ने उन्हें चौथा समन भेज कर 23 सितंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में दिन के 11:00 बजे हाजिर होने को कहा है.

Share.
Exit mobile version