Ranchi : झारखंड में आज यानी शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ हल्की ओलावृष्टि हो सकती है. रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार आज (शुक्रवार) गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, दुमका और पाकुड़ जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 5 अप्रैल से मौसम साफ हो जाएगा और रामनवमी के दिन मौसम में सुधार की संभावना है. लेकिन 7 अप्रैल से एक बार फिर से आसमान में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, खासकर संताल परगना में.
गुरुवार को झारखंड के अधिकांश जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. दोपहर बाद कई स्थानों पर तेज हवा के साथ गर्जन और हल्की बारिश हुई. लोहरदगा में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रांची में भी दोपहर बाद तेज हवा चली और आकाश में बादल छाए रहे. रांची का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस था. देर रात गढ़वा, गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भी बारिश हुई.
मौसम विभाग का अलर्ट :
- 5 अप्रैल से मौसम साफ होगा.
- रामनवमी के दिन मौसम साफ रहने की संभावना.
- 7 अप्रैल से आकाश में बादल छा सकते हैं और कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
Also Read : लाठीचार्ज में मौ’त मामला : BSL के मुख्य महाप्रबंधक अरेस्ट और…
Also Read : नहीं रहे दिग्गज अभिनेता MANOJ KUMAR, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास, अब आगे क्या… जानिए