रांची : पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में पांच मार्च तक बारिश हो सकती है. इस बीच झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में तीन मार्च से गर्जन के साथ हल्के व मध्यम दर्जे की बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार, छह मार्च से मौसम साफ रहेगा. एक मार्च को आसमान साफ रहेगा व तापमान में वृद्धि होगी. वहीं, तापमान में अगले दो-तीन दिनों में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा. बुधवार की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. इसमें और वृद्धि का अनुमान है. हालांकि, न्यूनतम तापमान लगभग स्थिर है. आज राजधानी का अधिकतम तापमान 28 डिग्री व न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

Share.
Exit mobile version