रांची: गढ़वा से झामुमो के दिग्गज नेता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर पहले राउंड की वोटिंग के बाद 190 वोटों से पीछे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी यहां आगे चल रहे हैं. वहीं, जेएलकेएम नेता जयराम महतो बेरमो सीट से पीछे चल रहे हैं. रूझानों में वर्तमान विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जयमंगल सिंह 173 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी रविंद्र पांडेय दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर
झारखंड के विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझान आने लगे हैं. शुरुआती रुझानों में एनडीए और आईएनडीआईए दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर है. एक ओर जहां एनडीए 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर आईएनडीआईए भी 31 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
राज्य की सभी 81 सीटों पर चल रही मतगणना
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतगणना चल रही है. झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं. ज्यादातर सीटों पर इंडिया और एनडीए में कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कई एग्जिट पोल में ये कयास भी लगाए गए थे कि झारखंड में एनडीए की सरकार बन सकती है. हालांकि कुछ एग्जिट पोल के रिजल्ट इंडिया एलायंस के पक्ष में भी आए थे. अब फाइनल रिजल्ट की बारी है. अब से कुछ देर में यह साफ हो जाएगा कि झारखंड में किसकी सरकार बनने वाली है.
Also Read: 500 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू, देवघर कॉलेज कैंपस में कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही मतगणना