विवेक शर्मा

रांची : सरकारी हॉस्पिटल में सीटी स्कैन की सुविधा मिलना बड़ी बात होती है. खासकर तब जब बात शहर के सदर हॉस्पिटल की हो. जहां पर आजतक सीटी स्कैन की सुविधा ही नहीं शुरू हो पाई थी. अब इस हॉस्पिटल में सीटी स्कैन मशीन लगने का रास्ता साफ हो गया है. जी हां पावरग्रिड ने सीएसआर के तहत सीटी स्कैन मशीन डोनेट करने की सहमति दे दी है. चुनाव खत्म होते ही मशीन के इंस्टालेशन को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. वहीं जल्द ही इसका लाभ इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मिलने लगेगा. बता दें कि विभाग ने सदर में सीटी स्कैन मशीन लगाने के लिए कई लोगों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट मांगा था. इसके बाद ही पावरग्रिड ने मशीन डोनेट करने की योजना बनाई है.

अभी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड

हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के नाम पर दो विभाग चल रहे है. एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा मरीजों को मिल रही है. पोर्टेबेल एक्सरे और अल्ट्रासोनोग्राफी से मरीजों को बड़ी राहत है. लेकिन सीटी व अन्य तरह की जांच के लिए प्राइवेट सेंटरों में जाना पड़ता है. वहीं पेशेंट को रिम्स कैंपस स्थित हेल्थमैप में भी भेज दिया जाता है. जहां पर मरीजों का सस्ते दर पर जांच किया जाता है. वहीं सदर में एडमिट मरीजों के लिए हेल्थमैप में निशुल्क जांच की भी सुविधा दी जा रही है.

हॉस्पिटल में बढ़ रही सुविधाएं

पहले हॉस्पिटल में मरीजों के सामान्य बीमारियों का इलाज होता था. सबसे ज्यादा इस हॉस्पिटल में डिलीवरी कराई जाती थी. लेकिन नए भवन के पूरी तरह से चालू होने के बाद से सुविधाएं बढ़ रही है. स्पेशियलिटी विंग खुल गए है. वहीं स्पेशलिस्ट डॉक्टर भी ऑन कॉल मरीजों का इलाज कर रहे है. ओंकोलॉजी, नेफ्रोलॉजी के डॉक्टर मरीजों को रेगुलर विजिट कर रहे है. एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के अलावा ब्लड टेस्ट किए जाते थे. अब हॉस्पिटल में सभी तरह के ब्लड टेस्ट एक ही छत के नीचे उपलब्ध है.

सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार का कहना है कि हॉस्पिटल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. अगर हॉस्पिटल में सुविधाएं बढ़ेगी तो मरीज भी इलाज के लिए आएंगे. मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल की दौड़ नहीं लगानी होगी. इतना ही नहीं जांच के लिए जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी होगी. चूंकि प्राइवेट सेंटरों में जांच कराने में मरीजों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते है. पावरग्रिड ने मशीन डोनेट करने की बात कही है. आचार संहिता के समाप्त होते ही हमलोग इसमें जुट जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: गढ़वा, हजारीबाग, गिरिडीह, रांची के बाद अब लातेहार में भी बड़ी संख्या में हुई चमगादड़ों की मौत

 

Share.
Exit mobile version