रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित केंद्रीय व प्रदेशों के नेतृत्व को बधाई दी. साथ ही चुनाव परिणामों पर मध्यप्रदेश,छत्तीसगढ़,राजस्थान एवं तेलंगाना की जनता का आभार प्रकट किया. उन्होने कहा कि तीन राज्यों में बीजेपी को मिले स्पष्ट और मजबूत जनादेश ने भारत की राजनीति को नई दिशा दी है. यह जीत विकास के राजनीति की जीत है. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की जीत, गरीब कल्याण की जीत है. साथ ही कहा कि महिला सशक्तिकरण की यह जीत सांस्कृतिक राष्ट्रवादृ,सनातन की जीत है.
मोदी की गारंटी को जन-जन तक पहुंचाया
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. उन्होने कहा कि पार्टी के समर्पित और सेवा करने वाले करोड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता के बीच ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. वहीं मोदी की गारंटी को जन जन तक पहुंचाया.
भाजपा कार्यालय में मनी होली-दिवाली
तीन राज्यों में बीजेपी की विजयी बढ़त के बाद झारखंड प्रदेश भाजपा में भी जश्न का माहौल है. बीजेपी आफिस के बाहर होली और दिवाली मनाई गई. उम्मीदवारों की जीत की घोषणा के साथ ही हरमू स्थित प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं का जुटान शुरू हो गया. सभी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की बधाई दे रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गुलाल लगाकर बधाई दी. इसके बाद सभी बीजेपी आफिस के बाहर जश्न मनाते नजर आए. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां भी बांटी गई. ढोल-नगाड़े के साथ नेता-कार्यकर्ता झूमते गाते नजर आए.
ये रहे मौजूद
सांसद दीपक प्रकाश, सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय, राष्ट्रीय मंत्री आशा लकड़ा, रविन्द्र राय, गंगोत्री कुजूर, सीपी सिंह,राकेश प्रसाद ,सुबोध सिंह गुड्डू, काजल प्रधान, हेमन्त दास, सूरज चौरसिया, शिवपूजन पाठक, प्रेम मित्तल, अशोक बड़ाईक, तारिक इमरान, प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, सरोज सिंह, अविनेश सिंह, आरती कुजूर, किसलय तिवारी, अनवर हयात, नीरज पासवान,अजय मारू, उमा शंकर केडिया, सीमा शर्मा, उषा पांडेय, पुनीता राय, सत्यनारायण सिंह, अरविंद सिंह, सुनील साहू, कृपा शंकर सिंह, संजय जायसवाल, प्रमोद मिश्रा, सांवरमल अग्रवाल, रविनाथ किशोर, मुकेश मुक्ता, अरुण झा, चंद्रप्रकाश, संदीप वर्मा, सुरेश वर्मा, वरुण साहू, बलराम सिंह,ललित ओझा, रमाकांत महतो, गुनानंद महतो, रोमित नारायण सिंह, सिमा सिंह, मंजू लता दुबे, सरिता पांडेय, भूपेंद्र सिंह, सूर्या प्रभात,अमिताभ धीरज, अमन जायसवाल, नीतू सिंह, संजय पोद्दार, सतीश सिन्हा मौजूद रहे.