रांची : स्वच्छता सर्वे का रिजल्ट 11 जनवरी को जारी कर दिया गया. जिसमें कई शहरों ने अपना दबदबा कायम रखा. लेकिन देशभर के शहरों की लिस्ट में अपनी रांची इसबार रैंकिंग में पिछड़ गई. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. देशभर में रांची को 154वां रैंक मिला है. जबकि जमशेदपुर 43वें नंबर पर है. वहीं राज्य की बात करे तो जमशेदपुर सफाई में अव्वल है. इसके बाद दूसरे नंबर पर रांची है. बता दें कि राज्य के दस शहरों ने इस सर्वे में पार्टिसिपेट किया था. जिसमें एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में झारखंड के 10 शहर थे.

इस बार भी प्रोसेसिंग में कट गए नंबर

सर्वे में रांची को डोर टू डोर कलेक्शन में 95 परसेंट, सोर्स सेग्रिगेशन में 59 परसेंट मार्क्स मिले है. वहीं वेस्ट जेनरेशन वर्सेज प्रोसेसिंग में 50 परसेंट नंबर मिले है. जिससे साफ है कि इस बार भी प्रोसेसिंग नहीं होने के कारण रांची के नंबर कट गए है. अधिकारियों का कहना है कि इस बार रांची नगर निगम की रैंकिंग में चौंकाने वाले परिणाम आएंगे. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट भी लग रहा है. वहीं सोर्स सेग्रिगेशन पर भी काम चल रहा है. जिसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: 13 जनवरी से ‘नमो नवमतदाता’ कैंपेन शुरू करेगी बीजेपी, एक करोड़ नए मतदाताओं को जोड़ने का लक्ष्य

 

Share.
Exit mobile version