बोकारो: तेनुघाट में नमामि गंगे योजना कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 3 नवंबर को झारखंड सरकार के निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत नमामि गंगे का आयोजन किया गया है. नमामि गंगे कार्यक्रम को लेकर तेनुघाट डैम के पिकनिक स्पॉट पर जोरों से साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है. और जेसीबी लगाकर झाड़ी एवं जर्जर सड़क को व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि आने जाने में होने वाले को सुविधा हो सके.

संध्या 5:00 बजे तेनुघाट डैम पिकनिक स्पॉट के पास नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. जिसमें हजारों की संख्या में लोगों से उपस्थित होने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार संतोष कुमार महतो के द्वारा अपील की गई है की गंगा नमामि गंगे योजना में उपस्थित हो और इसका लाभ उठाएं और शोभा बढ़ाये. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार, सहित बीपीओ प्रमोद शर्मा,कनिये अभियंता अंजूराम शर्मा, रोजगार सेवक शंभू कुमार ,विक्रम हालदर, सुरेश मुर्मू ,गुलाम रसूल, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, मनोरंजन शर्मा, मनीष टुडू, गंगा तुरी, घलटू प्रमाणिक, पवन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: बच्चों की ओर से तैयार की गयी कलाकृतियों की प्रदर्शनी कल से, सीएम करेंगे उद्घाटन

Share.
Exit mobile version