नई दिल्ली: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ‘ऋतु भूषण’ ने विधानसभा परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर श्रमदान किया. इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. अपने संबोधन में श्रीमती ऋतु ने कहा, “स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा होना चाहिए.” उन्होंने आगे बताया कि स्वच्छता न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह एक सभ्य समाज के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस श्रमदान के माध्यम से विधानसभा परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम उठाया गया है, जिससे सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके. यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के महत्व को उजागर करता है, बल्कि सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा देता है.