बोकारो : बेरमो के डीवीसी बीटीपीएस प्रबंधन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के आलोक में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा में कूड़े कचरे की सफाई और पौधारोपण का कार्य किया जाता है. इस दौरान पर्यावरण और वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु वरीय महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान ने सभी अधिकारीगण/कर्मचारी एवं बोकारो थर्मल वासियों से विशेष रूप से अपील की. वहीं यात्रियों खासकर जो बुजुर्ग वा शारीरिक रूप से कमजोर है उन्हे व्हील चेयर नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय पत्रकार संघ के विशेष आग्रह पर स्थानीय डीबीसी के परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद ने 2 व्हील चेयर व स्टेशन परिसर में कचरा न हो स्वच्छ रहे इसे लेकर कूड़ा दान भी देने की बात कही.
चलाया जा रहा सफाई अभियान
दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के आलोक में 16 मई से 31 मई तक (बीटीपीएस) दामोदर घाटी निगम द्वारा बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन में साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर वरीय महाप्रबंधक और परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद, वरीय महाप्रबंधक (एफजीडी) एसएन प्रसाद, महाप्रबंधक एस. भद्रा, उपमहाप्रबंधक बीजी होलकर, उपमहाप्रबंधक व जिला परिषद सदस्य स्थानीय मुखिया पंच सदस्य वार्ड सदस्य के अलावा कर्मचारी अभियान में शामिल है.