रांची: आज देशभर में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी के नेतृत्व में प्लाजा चौक से लेकर लोहरा कोचा तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. राज्यसभा सांसद के साथ सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुष और रांची नगर निगम की टीम ने झाड़ू लगाकर नालियों की सफाई कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाया.

राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी ने कहा कि दो दिनों से हो रही भारी बारिश में भी इतनी संख्या में लोग इस स्वच्छता अभियान से जुड़कर पूरे भारतवर्ष में यह संदेश दिया है कि चाहे कुछ भी विपरीत परिस्थिति हो, फिर भी हम अपने शहर को स्वच्छ रखने का काम करेंगे. इस भारी बारिश में भी हम स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं और शहरवासियों से आह्वान करते हैं कि एक दूसरे के मदद से अपने शहर को साफ रखने का बीड़ा उठाएं.

इस स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, वार्ड 18 के प्रत्याशी सोमवित माजी, पूर्व पार्षद आशा देवी, नन्द किशोर सिंह चंदेल, अब्दुल्ला अंसारी, राहुल सिंह, रोहन सिंह, अर्जुन सिंह,शुभम वर्मा,परवेज, फिरोज,रीतू सिंह, मेहनाज, संगीता, अंबरीष, उजरमनई, कानन, रंजन, अरूणई, बबलू, हिना, नुसरत,  प्रतिमा, राधिका, नाशरिन, सद्दाब, दिवाकर लाल, कौशिक, पमपा रुपेश, सबा मंसूर, गीता देवी, डबलू समेत कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: बाहरी स्वच्छता के साथ-साथ आंतरिक स्वच्छता भी जरूरी: राज्यपाल

Share.
Exit mobile version