Pakur (Mithu Yadav) : पाकुड़ में प्रोजेक्ट S.I.P. (सस्टेनेबली इंप्रूविंग पाकुड़) के अंतर्गत समाहरणालय और प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान जिला प्रशासन के तहत विभिन्न थानों और पुलिस प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया. समाहरणालय परिसर में साफ सफाई के दौरान उपायुक्त मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी साईमन मरांडी और अन्य अधिकारीयों ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया.
यह अभियान रविवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चला. यह पहल स्वच्छता को बढ़ावा देने और सरकारी कार्यालयों में सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की गई थी. स्वच्छता अभियान में उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह के अभियान से न केवल कार्यालयों का वातावरण साफ रहेगा, बल्कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य को भी लाभ मिलेगा. अभियान के दौरान कचरा प्रबंधन, फाइलों की व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव और कार्यालय परिसर की सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया.
Also Read : झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन जल्द हो : दीपेश निराला
Also Read : ‘कोल इंडिया रांची मैराथन 2025’ का ऐतिहासिक समापन, जानें किन्हे मिला खिताब
Also Read : महाकुंभ में महाजाम! गाड़ियों की 10-15 KM लंबी लाइन, लोग बेहाल
Also Read : जल्द ऐलान होगा दिल्ली के CM का नाम, अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
Also Read : कल महाकुंभ के संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति मुर्मू
Also Read : रांची के 6 अंचलों में एक साथ 10 डिसिमल जमीन तक के मामलों का हुआ निपटारा
Also Read : हजारीबाग का किसान बना तीन कोयला कंपनियों का मालिक, बनारस GST ने भेजा 2 करोड़ का नोटिस