CLAT 2025: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा एक दिसंबर को रांची के तीन परीक्षा केंद्र – नेशनल यूनिवर्सिटी फॉर स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची, डीएवी गांधीनगर और डीएवी नीरजा सहाय में होगी. यूजी (एलएलबी) और पीजी (एलएलएम) के लिए दो घंटे की प्रवेश परीक्षा दोपहर बाद दो बजे से शाम चार बजे तक संचालित होगी.
जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग व धनबाद में भी होंगे एग्जाम
रांची के अलावा परीक्षा के लिए जमशेदपुर, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद में भी केंद्र चिह्नित किये गये हैं. इसमें सफल होने वाले विद्यार्थी क्लैट स्कोर के आधार पर देशभर के लॉ संस्थानों में नामांकन ले सकेंगे. बता दें कि एनएलयू के संघ की तरफ से कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुक हैं. जिन उम्मीदवारों ने उक्त परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट clat2024.consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं.
जानें क्या है एग्जाम पैटर्न?
- CLAT 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
- परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.
- स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के पेपर में 120 प्रश्न होंगे.
- परीक्षा स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए 120 अंकों की होगी.
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए, उम्मीदवारों को एक अंक मिलेगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी.
- बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा.
इन इंस्ट्रक्शंस का रखें ख्याल
परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों को शौचालय का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा के दौरान प्रश्न पुस्तिका के बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा जा सकता है. यदि प्रश्न पुस्तिका में कोई विसंगति है, तो वे निरीक्षक से पुस्तिका बदलने का अनुरोध कर सकते हैं. उम्मीदवारों को क्यूबी नंबर और ओएमआर प्रतिक्रिया पत्रक संख्या दर्ज करनी होगी और उपस्थिति पत्रक में स्थान/कॉलम में हस्ताक्षर करना होगा. उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रश्न पुस्तिका और हस्ताक्षरित एडमिट कार्ड ले सकते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन अपना कोई भी पहचान प्रमाण साथ लाना होगा.