देवघर। एम्स की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे निजी सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा गार्डों के बीच शनिवार की सुबह झड़प हो गयी। सुरक्षा गार्डों के बीच मचे झड़प की वजह से इलाज के लिए एम्स पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई। वहीं बताया जा रहा है कि इस विवाद की शुरुआत एम्स की सुरक्षा में तैनात दो अलग अलग निजी सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड के बीच मरीजों को लाइन में लगाने के विवाद से शुरु हुआ। एम्स प्रबंधन ने अब तक इस संबंध में आधिकारिक शिकायत मिलने से इंकार किया है।
बहरहाल सबसे बड़ा सवाल यह है कि एम्स जैसे महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा गार्डों की लापरवाही की वजह से वहां जाने वाले मरीजों की सुरक्षा ही सवालों के घेरे में खड़ी हो रही है।