लोहरदगा: एक महिला एक युवक की पिटाई कर रही थी. कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सरेआम एक युवक की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है. दोनों की बात सुनकर लोग भी हैरान हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर माजरा क्या है. महिला का नाम साबो खातून बताया जा रहा है और युवक का नाम सरफराज अंसारी.
महिला सिसई थाना क्षेत्र के अरको गांव की रहने वाली है. जबकि युवक बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के रहने वाले अयूब अंसारी का बेटा है. साबो खातून ने सरफराज अंसारी को भंडरा प्रखंड मुख्यालय में पकड़ लिया और उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी.
महिला का आरोप था कि सरफराज अंसारी उसके घर से सेंधमारी की है और लाखों रुपए के सामान और कागजात लेकर फरार हो गया है. वहीं युवक का कहना था कि यह महिला उसकी पत्नी है. जबकि महिला इस बात से साफ तौर पर इनकार कर रही थी. मामला पुलिस तक पहुंचा और जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामला जो भी हो, यह पूरी घटना फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.