गढ़वा : गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के बहियार गांव में दखल-दिहानी के लिए गई पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने भी लाठी चार्ज करते हुए आत्मरक्षा के लिए चार राउंड फायरिंग भी की. इस झड़प में सात पुलिस कर्मी घायल हो गए जबकि एक ग्रामीण भी घायल हो गया. घटना के बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या मे पुलिस जवान को लाया गया और पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी मे तब्दील कर दिया गया.घटनास्थल पर एसडीएम, बीडीओ, पुलिस के अन्य अधिकारी कैम्प किए हुए है.
क्या है पूरा मामला
अनुमंडल व्यवहार न्यायालय के सिविल जज जूनियर डिवीजन की अदालत एक भूमि को लेकर रमना थाने की पुलिस को निर्देश दिया था की पीड़ित को उसका जमीन पर दखल दिहानी दिलाया जाए, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बुधवार को पुलिस प्रेमनाथ उरांव एवं अन्य को दखल दिहानी के लिए गई हुई थी लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों को यह फैसला नगवार लगा और उसने बातचीत के दौरान ही पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया देखते ही देखते जगह रणक्षेत्र मे तब्दील हो गया.
क्या बताया एसडीएम ने
एसडीएम ने बताया की कोर्ट के आदेश पर दखल-दिहानी का मामला था. पुलिस और मजिस्ट्रेट यहां आई हुई थी इसी मे झड़प हुई है. आगे जांच जारी है कुछ पुलिस कर्मी, कोर्ट के कर्मी घायल हुए है रमना सामुदायिक अस्पताल मे इलाज जारी है. वहीं, सीओ ने बताया की पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए चार राउंड फायरिंग की है.