Patna : BPSC की परीक्षा में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आज पटना के कई प्रमुख स्थानों पर जाम लगा दिया, जिससे शहर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों के बढ़ते गुस्से को देखते हुए पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया, लेकिन इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हो गई.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया. इस घटनाक्रम में कई छात्र घायल हो गए. छात्रों का आरोप है कि BPSC परीक्षा में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं बढ़ रही हैं, जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, पुलिस ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि उनकी प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखना है. प्रशासन ने भी यह कहा कि छात्रों की शिकायतों की गंभीरता से जांच की जाएगी, लेकिन किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा.
BPSC की परीक्षाओं में बार-बार विवाद सामने आ रहे हैं, जो छात्रों के बीच असंतोष और गुस्से को बढ़ा रहे हैं. प्रशासन को चाहिए कि वह परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और छात्रों को उचित न्याय मिल सके.
Also Read : DGP ने प्रोन्नत DIG चंदन कुमार सिन्हा को लगाया बैच
Also Read : ई-कॉमर्स कंपनी के नाम पर टारगेट करने वाले गैंग का खुलासा
Also Read : PLFI को खूंटी पुलिस ने दी तीखी चोट
Also Read : शुरू होने जा रहा है हाफ मैराथन, इस दिन तक होगा Registration