लातेहार : दो उग्रवादी गुटों के बीच मंगलवार की सुबह मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि पलामू और लातेहार की सीमा पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद तथा तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के दस्ते के बीच करीब 48 राउंड फायरिंग हुई है। इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दावा किया जा रहा है कि इलाके में वर्चस्व को लेकर दोनों प्रतिबंधित संगठनों के बीच यह टकराव हुआ है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार JJMP के दस्ते का नेतृत्व गणेश लोहरा कर रहा था।
वहीं TSPC के दस्ते को गोविंद लीड कर रहा था। यह गोलीबारी पलामू- लातेहार सीमा पर डोंकी व कोल्डिहा के बीच हुई है । घटना पलामू जिले के पाकी थाना व लातेहार जिला के मनिका थाना के सीमावर्ती क्षेत्र की है । दोनों जिले के नजदीकी थानों से सुरक्षाबलों की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। घटनास्थल लातेहार जिला के अंतर्गत पड़ता है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, मिली है सूचना
पलामू जिले के DIG राजकुमार लकड़ा ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से गोली चलने की आवाज सुनी गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर जानकारी लेने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा गया है। टीम के वापस लौटने के बाद ही इस मामले में कोई पुख्ता जानकारी मिल सकेगी। लातेहार SP अंजनी अंजन ने बताया कि कहा कि दो उग्रवादी गुटों के बीच मुठभेड़ की सूचना प्राप्त हुई है। इसकी जांच कराई जा रही है।