धनबाद : कोयलांचल में कोयला तस्करों,चोरो का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. दिनदहाड़े दर्जनों कोयला चोर परियोजना पहुंच कोयला लूटने लग जा रहे है. बीसीसीएल में चलने वाले भारी और बड़े हॉलपेक वाहन से जबरन कोयला उतार रहे है. कोयला चोर अपनी जिंदगी दाव पर लगा रहे है.

लोयाबाद थाना क्षेत्र के सिजुआ एरिया 5 के  बासुदेवपुर उत्खनन परियोजना में बुधवार की देर शाम कोयला तस्करों ने परियोजना मे धावा बोल कोयला लूटने का प्रयास किया. मौके पर तैनात सीआईएसएफ  के जवान एवं ड्यूटी कर रहे कोलकर्मी ने कोयला तस्करों का  विरोध किया तो कोयला चोरों ने मारपीट के पत्थरबाजी कर दी. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति बन गई. परियोजना में लगे दो  हॉलपेक वाहन के शीशे भी क्षतिग्रस्त कर दिया. पत्थरबाजी में आधा दर्जन  कोल कर्मियों को चोट आई है. वहीं घटना के बाद कोलकर्मियों ने बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर 4 घंटे तक कार्य को ठप कर दिया. इसके बाद जीएम ने सुरक्षा देने के आश्वासन के बाद कोलकर्मी कार्य पर लौटे. वहीं घटना के बाद कर्मियों मे दहशत का माहौल देखा जा रहा है. डर से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. उन्होंने सिर्फ बीसीसीएल प्रबंधन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं ताकि निर्भय होकर अपना कार्य कर सके.

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस एससी मोर्चा अध्यक्ष सोनू नायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्या 

 

Share.
Exit mobile version