Joharlive Team

लोहरदगा । झारखंड में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार संक्रमितों की संख्‍या बढ़ रही है. इसी क्रम में लोहरदगा के सिविल सर्जन (CS) भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें रांची के रिम्स के लिए भेजा गया है। जहां कोविड वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जायेगा।

बता दें कि 06 जुलाई सोमवार को सूबे में 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें जमशेदपुर से 12, रांची से 10, सरायकेला से 04, हजारीबाग से 04, चतरा से 03, कोडरमा से 02, लोहरदगा से 02, लातेहार से 01 और पलामू से 01 मरीज शामिल हैं। इन नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों के साथ सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 2854 हो गयी है।

वहीं अब तक 2045 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं और 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 750 एक्टिव मामले हैं।

Share.
Exit mobile version