धनबाद: वासेपुर में मिशन एजुकेशन (सैफ) के नेर्तित्व में सिटी एसपी के समक्ष कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यशाला में वासेपुर के तमाम मदरसा, इमामबाड़ा, मस्जिद, डॉ, अधिवक्ता तथा बुद्धिजीवी लोगों ने शिक्षा पर गहन विस्तृत साझा किया है. इस मौके पर सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि “या तो मैं बदलूंगा या फिर वासेपुर बदलेगा” और निश्चित तौर पर वासेपुर बदलने की राह पर है. यहां के सामजिक, मदरसा, और मस्जिद के मौलाना से अपील किया है की समाज को अच्छे मार्ग पर ले जाये. इस मार्ग पर ले जाने के लिए सभी को मिलकर आगे होने की अवश्यकता है. जुम्मे के दिन सभी लोग एकत्रित होकर नमाज की अदा अकीदत करते है और उस दरम्यान भटके हुए युवा को सही मार्ग देने का कार्य करे. और अगर वह सामजिक पहल से नही समझते है तो पुलिस को जानकारी दे, पुलिस अपने स्तर से समझाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर उस युवा को सुधारने का वादा करता हूं.
यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नही होने देंगे
सिटी एसपी अजित कुमार ने कहा कि गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के नाम से मूवी बनाया गया है. वासेपुर पर लगे कलंक को यहां के लोग मिटा सकते है. इसके लिए आप सभी को शिक्षा क्रांति की लौ जलाने की आवशयकता है. जहां अंधेरे में दिए की दीपक की जरुरत है और एक दिन ” लीजेंड ऑफ़ वासेपुर” पर मूवी बनेगा यह विश्वास है. उन्होंने कहा कि वासेपुर में IAS, डॉक्टर, तथा कई सामजिक कार्यकर्ता की भी पहचान है. हम यहां अपराधियों का साम्राज्य खड़ा नही होने देंगे. जो अपराध के कदम में पांव रख चुका है उससे पूछिए कि उसके साथ साथ उसका परिवार कितना परेशान है. पुलिस के डर से अपराधी के साथ साथ परिवार भी भागते फिर रहा है. इसलिए अपराध की दुनिया में कुछ नही है सिवाए परेशानी को छोड़कर.
ये भी पढ़ें:39 बीडीओ का हुआ तबादला, देखें लिस्ट