रांची : बरियातू डीएवी के सामने राम मंदिर में असामाजिक तत्व द्वारा भगवान राम की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर माहौल खराब करने मामले को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने भीड़ को शांत कराया. इस दौरान सिटी एसपी ने वेतन के पैसों से क्षतिग्रस्त मूर्ति का निर्माण कराने की बात कही. सिटी एसपी की बात सुनते ही आक्रोशित हिंदू समुदाय के लोग शांत हो गए. आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित लोग भी सड़क जाम को समाप्त कर आवागमन को चालू करवा दिए.
मालूम हो कि सुबह के समय मंदिर के पुजारी ने सबसे पहले क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा था. इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली. देखते-देखते सनातनी हिंदु समुदाय के लोग मंदिर के पास एकत्रित होने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. काफी समझाने का प्रयास की, लेकिन कोई समझने को तैयार न हुए. इसके बाद सिटी एसपी राजकुमार मेहता मौके पर पहुंच कर मामला को शांत कराया है.
इसे भी पढ़ें: निशा फूड प्राइवेट लिमिटेड में पुलिस का छापा, 6 हजार टन कोयला जब्त