रांची: राज्यभर के पारा शिक्षकों का आंदोलन रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहा है. आंदोलन में सैकड़ों की संख्या में पारा शिक्षक अपनी मांग सरकार से पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले, लेकिन इन सब के बीच पारा शिक्षक और पुलिस आमने सामने हुए. स्थिति बिगड़ने पर लाठीचार्ज और आंसू गैस छोड़कर नियंत्रण भीड़ को किया गया. पारा शिक्षकों का आंदोलन उग्र होता, लेकिन इस सब के बीच सिटी एसपी ने पहल की. सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने पारा शिक्षकों के आंदोलन में पहुंच कर खुद माइक पकड़ा और उन्हें समझाया. उन्होंने अपने संबोधन में पारा शिक्षकों से कहा कि आपलोग भी हमारे भाई-बहन है. लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांग सरकार तक रखें. पुलिस कभी नहीं चाहती कि आपलोग पर लाठियां बरसाए. हम सभी झारखंड के मूलवासी है. हमे अपनी मांग लिखित तौर पर सरकार को दें, ताकि सरकार उसपर निर्णय ले सकें. सभी को आंदोलन समाप्त कर घर लौटने का आग्रह किया है. और भी कई बातें सिटी एसपी ने कहा.