धनबाद: पुलिस लाइन में सिटी एसपी अजीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. मौके पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद बिन्हा, मुख्यालय 1 डीएसपी अमर पांडेय, सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार भी उपस्थित रहे. वहीं सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग किया गया. जिसमे आपराधिक घटनाओं पर लगाम के साथ अपराधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. वही लंबित मामलों को जल्द निष्पादन करने का भी निर्देश दिया गया है. जितने अपराधी फरार है उनको शीघ्र गिरफ्तार करे.
बता दें कि पिछले दिनों चेंबर ऑफ झारखंड के अधिकारी व सदस्य डीजीपी से मिले. उन्होंने डीजीपी को ज्ञापन सौंप कर धनबाद में हो रही घटनाओं की जानकारी दी थी. ज्ञापन में कहा गया था कि धनबाद जिले में नियमित रूप से व्यापारियों के साथ रंगदारी, धमकी, फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं से जिले में व्यापारिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित है. जिले में बढते अपराध, रंगदारी की मांग और आये दिन प्रतिष्ठानों, व्यवसायियों और चिकित्सकों पर अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. साथ ही पिछले दिनों धनबाद मण्डल कारा में गैंगस्टर अमन साहू की भी हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: सांसद धीरज साहू का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, सीबीआई और ईडी से जांच की मांग