नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) परीक्षा 2024 के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. सभी उम्मीदवार अब अपनी लॉगिन डिटेल्स के साथ SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इससे उम्मीदवारों को यह जानकारी मिलेगी कि उनकी परीक्षा किस सेंटर पर आयोजित की जाएगी.
एसएससी जेएचटी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2024 को किया जाएगा, जिसमें जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक और सीनियर हिंदी अनुवादक के कुल 312 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. परीक्षा की चयन प्रक्रिया में दो पेपर शामिल होंगे – एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की लिखित परीक्षा और दूसरा सब्जेक्टिव परीक्षा होगी. इसके अलावा, उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा.
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
एसएससी द्वारा जेएचटी परीक्षा का एडमिट कार्ड 4 दिसंबर 2024 को जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है. सभी उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. याद रखें, बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा, एक वैलिड फोटो आईडी भी परीक्षा केंद्र पर लाना अनिवार्य होगा.
एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें
1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट [ssc.gov.in](http://ssc.gov.in) पर जाएं.
2. होम पेज पर “जेएचटी पेपर 1 परीक्षा शहर सूचना पर्ची लिंक” पर क्लिक करें.
3. अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें.
4. इसके बाद परीक्षा सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी.
5. परीक्षा की तिथि और स्थान चेक करें और उसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें.
यह परीक्षा जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पदों के लिए एक महत्वपूर्ण भर्ती अभियान का हिस्सा है, और उम्मीदवारों से यह उम्मीद की जा रही है कि वे समय पर सभी आवश्यक दस्तावेज और प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे.