चतरा: संघरी घाटी में यात्रियों से भरी एक सिटी राइड बस पलट गई. इस दुर्घटना में एक युवती समेत दो यात्री की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो परीक्षार्थी समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए हैं. घटना चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 22 पर स्थित सदर थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी विपिन यादव और झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति मौके पर पहुंचे.
घायलों को रेस्क्यू कर ईलाज के लिए जिला अध्यक्ष अपने निजी वाहन व 107 एम्बुलेंस समेत पुलिस की गाड़ी से सदर अस्पताल भेजा. वहीं घटना के बाद से मौके पर अफरा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि बस यात्रियों को लेकर कुंदा जा रही थी. इस दौरान बस अनियंत्रित होकर संघरी घाटी में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें: दो मामा के साथ मछली पकड़ने गया था भांजा, करंट लगने से तीनों की मौत