रांची : रांची के रातू थाना क्षेत्र के तिलता चौक के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. म़ृतक की पहचान संगम सिंह के रुप में हुई है. उधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. लोग सड़क पर ही धरने पर बैठ गये हैं. गुस्साये लोगों ने सड़क पर बाइक और बांस लगाकर उसे जाम कर दिया और धरने पर बैठ गये. लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

दोपहर 2.30 में हटा जाम

इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा किया. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर 2.30 घंटे बाद जाम को खत्म करवाया. पुलिस ने बाइक और बस को जब्त कर लिया है. बस के ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है.

टाइल्स का काम करता था मृतक

जानकारी के अनुसार संगम सिंह ​​​​​​मूल रूप से पलामू के पांकी का रहने वाला था. वर्तमान में चटकपुर में किराया घर में रहकर टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. आज भी वह काम के सिलसिले में ही जा रहा था कि हादसा हो गया.

Share.
Exit mobile version