रांची : न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. स्कूलों में छुट्टियां हो गई हैं, कॉलेज में भी विंटर वेकेशन शुरू है. ऑफिस जाने वाले लोग भी छुट्टी के मोड में आ गए हैं. ऐसे में रांची नगर निगम ने शहर के लोगों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन को यादगार बनाने की तैयारी कर ली है. शहर के सभी पार्कों को सजाया संवारा गया है, जहां लोग अपने और अपने परिवार के साथ सुकून के साथ छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं. वहीं, न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर आकर्षक लाइटिंग साउंड के भी इंतजाम पार्क में किए गए हैं. नगर निगम ने शहर के लोगों से अपील भी की है कि पार्क में आयें और एंजॉय करें.
आरएमसी के सभी पार्क तैयार
2024 के आगमन को लेकर रांची नगर निगम क्षेत्रांतर्गत RMC के पार्क आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. छुट्टियों के बीच आम लोगों की चहल-पहल भी बढ़ गई है. सुबह से रात तक लोग घंटों समय पार्क में बिता रहे हैं. सभी पार्कों में निगम द्वारा सभी उम्र के लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है, जिसमें बच्चों के लिए झूले भी लगाए गए हैं. मनमोहक पौधे, आकर्षक लाईटिंग इत्यादि से इनकी रौनक बढ़ गई है. निगम सभी पार्क में विशेष सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करता है ताकि आम लोग एक स्वच्छ वातावरण में यहां आकर अपना समय व्यतीत कर सकें.
ये हैं निगम के पार्क :
लोक नायक जयप्रकाश नारायण पार्क, हरमू,
चिल्ड्रेन पार्क, मोराबादी,
निगम पार्क, मुख्यमंत्री आवास के बगल में,
वीर कुंवर सिंह पार्क, हरमू,
पुनदाग पार्क, पुनदाग,
पटेल पार्क, हरमू,
निगम पार्क, बरियातू,
डॉ जाकिर हुसैन पार्क, रातु रोड.