धनबाद : पुलिस प्रशासन द्वारा गुरुवार को सरायढेला थाना से मोटरसाइकिल और पैदल फ्लैग मार्च निकल गया जिसमें सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी और डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार सिन्हा के साथ-साथ धनबाद थाना, धनसर थाना, बैंक मोड थाना, और सरायढेला थाना के थाना प्रभारी इस मार्च में उपस्थित रहे .
धनबाद पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर चल रहे तैयारियों के बीच आम लोगों को यह संदेश दिया गया है कि पुलिस प्रशासन इस दुर्गा पूजा में उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है और उनके साथ है. मोटरसाइकिल और पैदल फ्लैग मार्च सरायढेला थाना से शुरू होकर पूरे शहर में घुमाया गया.
धनबाद सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि इस फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि इस दुर्गा पूजा उत्सव में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. साथ ही आम लोगों से यह अपील भी किया है कि सभी लोग खुशी-खुशी दुर्गा पूजा उत्सव मनाएं और एक दूसरे का सहयोग करें धनबाद पुलिस आपके सहयोग में तत्पर है.
इसे भी पढ़ें: रांची स्मार्ट सिटी में बनेगा अपोलो मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, सीएम ने भूमि पूजन का दिया निर्देश