रांची: नगर प्रशासक अमीत कुमार की अध्यक्षता में लाईट हाउस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक हुई. जिसमें बन रहे 1008 आवासों में लाभार्थियों को मूलभुत सुविधा प्रदान करने की दिशा में जानकारी ली गई. जुडको के प्रतिनिधि ने बताया गया कि परिसर में जलापूर्ति हेतु प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जिसपर प्रशासक ने निदेश दिया कि जुडको के प्रतिनिधि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा SCG Magicrete LLP, Ranchi के साथ संयुक्त रूप से स्थल भ्रमण कर अविलम्ब प्रस्ताव उपलब्ध कराये. इसके अलावा बिजली की आपूर्ति को लेकर पृच्छा की गई. PMAY शाखा के पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिजली कनेक्शन लेने हेतु स्थल पर लगातार कैंप लगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से लाभार्थियों को कनेक्शन प्राप्त करने के लिए संबंधित विभाग को आवेदन प्रेषित की जा रही है. अन्य सुविधा में SCG Magicrete LLP, Ranchi के द्वारा बताया गया कि सिवरेज-ड्रेनेज एवं सड़क के निर्माण कार्य के लिए भी आवश्यक कार्य किए जा रहे है, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाएगा. बैठक में अपर प्रशासक महोदय कुंवर सिंह पाहन, सहायक प्रशासक महोदया शीतल कुमारी, जुडको लि, राँची के प्रतिनिधि, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि, जलापूर्ति शाखा और PMAY शाखा के पदाधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित दुमका दौरा, उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायज़ा