रांची : स्वच्छ भारत मिशन, शहरी अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कचरा मुक्त शहरों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. जिसके तहत ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रांची नगर निगम द्वारा ‘इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ की शुरुआत स्वामी विवेकानंद सरोवर, बड़ा तालाब से प्रशासक अमित कुमार ने की. नगर प्रशासक ने कहा कि शहर को कचरा मुक्त बनाना है और इसके लिए लोगों को जागरूक करना है. निगम की ओर से सार्वजनिक स्थलों, हर वार्ड, हर गली-मोहल्ले में पूर्ण सफाई की व्यवस्था की गई है. इसके साथ कचरे को अलग-अलग करने का कार्य भी सुनिश्चित किया जा रहा है. वहीं लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है जिससे कि वे अपने घरों में ही गीला और सूखा कचरा अलग करें. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समय की मांग है.
युवाओं को थीम से जुड़ने की अपील
उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक युवा यूथ वर्सेज गार्बेज थीम के इस अभियान के साथ जुड़े ताकि रांची को कचरा मुक्त शहर बनाया जा सके. प्रशासक ने कहा कि निगम क्षेत्र में कूड़े को सेपरेट करने की जरूरत है. झिरी में गेल इंडिया बायो कंपोस्ट प्लांट लगा रहा है, जिसके लिए प्रतिदिन गीला कचड़ा उपलब्ध कराना होगा. और इसके लिए अभी से ही घरों/प्रतिष्ठानों/ऑफिस में सोर्स सेग्रीगेशन (कचरा अलग करना) होगा. साथ ही कूड़ा यहां-वहां न फेंके. डोर टू डोर कचरा कलेक्ट करने वाले गाड़ियों में घर का कूड़ा डाले. लोगों को जागरूक करने के लिए प्लाग रन, स्वच्छता शपथ, वृक्षारोपण, हस्ताक्षर अभियान, पौधो का वितरण किया गया. रमणीक रांची वॉरियर्स टीम द्वारा स्वच्छता संबंधित विभिन्न गतिविधियां निगम क्षेत्रांतर्गत सभी वार्ड में आयोजित की जा रही है.