पाकुड़ : रेल निजीकरण के विरोध में सीटू के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है. सीटू के सदस्य मानिक दुबे ने बताया कि केंद्र में बैठी सरकार देश की सार्वजनिक संपत्तियों को उद्योगपतियों के हाथों में बेच रही है, देश पर इसका बुरा असर पड़ेगा. उद्योगपतियों की मनमानी चलेगी, देश के नौजवान बेरोजगार हो जाएंगे उन्होंने बताया कि अब सरकार स्मार्ट बिजली मीटर लगा रही है. स्मार्ट बिजली मीटर का असर गरीब तबके के लोगों पर पड़ेगा समय पर बिल का भुगतान नहीं होने से गरीब तबके के लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ेगा. साथ ही कहा कि ठेके पर काम करने वाले दैनिक कर्मी बेरोजगार हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ सीटू और किसान सभा ने किया कोडरमा रेलवे स्टेशन में विरोध प्रदर्शन

Share.
Exit mobile version