धनबाद: सीटू धनबाद ने एचईसी लिमिटेड मजदूरों के साथ एकजुटता का इजहार किया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जब पिछले दिन झारखंड राज्य का दौरा किया और धनबाद आए. चुनावी सौगात की घोषणा कर रहे थे, तो रांची में स्थित एचईसी लिमिटेड के बारे में कोई घोषणा नहीं करना अपने आप में अन्याय है. वक्ताओं ने आगे कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि HECL की समस्याओं के समाधान और उसके गौरव को पुनर्स्थापित करने में तथा HECL के कर्मचारियों और उसके आश्रितों के हितों के लिए ये जरूरी हो जाता है कि हम सब एकजुटता का परिचय देते हुए संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए 9 मार्च को रांची जाकर झारखंड के मुख्य मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. इस पर हस्तक्षेप करने का अनुरोध करेंगे. केंद्र सरकार एचईसी के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो आने वाला लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को सबक सिखाएंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता सीटू जिला उपाध्यक्ष साथी हराधन रजवार ने किया जबकि धरना/ प्रदर्शन को संबोधित सीटू जिला महामंत्री साथी राम कृष्णा पासवान के अलावा साथी हरिप्रसाद पप्पू, साथी शिव बालक पासवान, साथी राजा प्रसाद राजा, साथी सपन बनर्जी, साथी संदीप लीलामय गोस्वामी, मुख्य थे, जबकि धरना/ प्रदर्शन में अभिजित हरि, सुरेश पासवान, भूषण महतो, मधुसूदन सिंह, ओमप्रकाश पासवान, मासू माली, मोहम्मद इस्लाम, दिलीप साव, रविंद्र सिंह, विवेक, रवि शंकर सिंह, एके राय, शिवचरण भुइंया तथा कई सैकड़ो साथी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कुलदीप की फिरकी में फंसा इंग्लिश टॉप ऑर्डर, इंग्लैंड 153-3

Share.
Exit mobile version