धनबाद : जिला के भूली में व्याप्त जल समस्या को लेकर भूली वासियों ने शुक्रवार को नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें भूली वासियों ने जल समस्या को लेकर धनबाद नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नागरिक संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ बालेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पिछले पांच वर्षो से धनबाद नगर निगम के अधिकारी भूली वासियों को ठगने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि धनबाद वासियों को जलापूर्ति के लिए करोड़ों रुपए की लागत से मैथन जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया. इसको लेकर श्रमिक नगरी भूली में भी जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाया गया. दो बड़ी बड़ी जल मीनार भी खड़ी की गई, लेकिन आज तक उन जलमिनारों से एक बूंद भी पानी की आपूर्ति नहीं की गई. भूली वासियों को पिलाया गया तो सिर्फ आश्वासन का घूंट. इसके बावजूद भी यदि नगर निगम के अधिकारियों की निद्रा नही खुलती है तो भूलीवासी उग्र आंदोलन करेंगे.