बोकारो : जिला अंतर्गत सीसीएल बी एन्ड के क्षेत्र के जारंगडीह स्थित रेलवे साइडिंग प्लेट फार्म संख्या एक में हो रही बेताहासा कोयले की चोरी को रोकने के लिए सीसीएल द्वारा सीआईएसएफ जवान की तैनाती की कवायद शुरू कर दी है. जिसको लेकर गुरुवार को सीआईएसएफ डिप्टी कमाडेंट राजेश कुमार आर्या, सीनियर कमाडेंट शशि रंजन पूरी टीम के साथ जारंगडीह पहुंचकर साईंडिंग की व्यवस्था का जायजा लिया. यहां जवानों के लिए बनाये गए टावर सहित बाउंड्री मे लगे तार सहित अन्य कई स्थानों को जाकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी डी मांझी साथ थे. निरीक्षण के संदर्भ मे सीआईएसएफ के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि प्रेस ब्यान के लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन किसी से कुछ छुपा नहीं है. कोयले की चोरी को पूर्णतः रोक लगाने की कवायद की जा रही है. उन्होंने बताया कि सीसीएल द्वारा व्यवस्था की जा रही है. जल्द ही व्यवस्था पूरा होने पर सीआईएसएफ की तैनाती हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें: जामताड़ा में सबसे घने कोहरे वाला दिन रहा शुक्रवार, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त